मंगलवार, 26 अगस्त 2008

अलविदा!! अहमद फ़राज़

हिन्दुस्तानी का शायर अहमद फ़राज़ :

किस-किस को बताएँगे जुदाई के सबब हम



उर्दू ज़बान हिन्दुस्तानी उपमहाद्वीप की साझा-संस्कृति और परम्परा की उपज है.यह ऐसी भाषा है जो आज भी विभाजित दो बड़े भूभागों को एक सूत्र में पिरोने का काम करती है.ग़ज़ल की इसमें महती भूमिका है.दोनों मुल्क की पत्र -पत्रिकाये , ख्वाह हिन्दी या उर्दू की हों , सीमा आर-पार के शायरों से अटी रहती हैं।

अहमद फ़राज़ ऐसा ही शायर था.उसे फैज़ और जोश की परम्परा का माना गया ।

वोह दुन्या का गीत गाता रहा।
१२ दिसम्बर १९३१ को ,नोशेहरा में जन्मा ये शायर अमरीका में जाकर आखरी नींद सो गया.कुछ दिनों क़ब्ल भी इनकी मोत की अफवाह उडी थी, पर फहमीदा रियाज़ ने अखबारों में इक लेख के माध्यम से उसे ग़लत बताया था.कहा जाता है, ऐसी ख़बरों से उस आदमी की उम्र लम्बी होती है.लेकिन नियती!
पाकिस्तान का शहरी ये शायर भारत को अपना दूसरा घर कहता था.इसकी उपश्तिथि न हो तो बड़ा सा बड़ा मुशायरा नाकाम माना जाता था.खाकसार को bhi उनसे दो बार मिलने का saobhagy मिला है.राजपाल से प्रकाशित उनकी किताब ये मेरी नज्में,ये मेरी ग़ज़लें का हिन्दी लिप्यान्तरण मैंने ही किया था.और पाकिस्तानी शायरी का संपादन करते समय उनकी दस ग़ज़ल शामिल की थी.आप शायरी में अपने दिमाग का भी तुंरत इस्तेमाल करते थे.समकाल की बेचैनी का रेखांकन भी उनकी गज़लों में खूब होता है.कहा जाता है aहमद नदीम कासमी कि भावुकता का उन पर ज्यादा असर है, लेकिन फैज़ अहमद फैज़ जैसा प्रगतिशील शायर भी उन्हें खूब भाता था.शायरी के नित्य नए पडाओं और मोडों से आप वाकिफ रहे।
फ़ारसी में मास्टर डिग्री कि सनद से याफ्ता फ़राज़ साहब ने रेडियो के रिपोर्टर से आरम्भ कर अपनी नोकरी के लिए कई दफ्तरों के चक्कर ज्यादा nahin लगाये.प्रोग्राम प्रोड्यूसर हुए.पाकिस्तानी नेशनल सेंटर के निदेशक का पद आखरी रहा.कई वर्षों से स्वतंत्र लेखन कर रहे थे.उनकी करीब दर्जन-भर से ज्यादा पुस्तकें प्रकाशित हैं, जिनमें दर्द-आशोब, तनहा-तनहा, शब्-खून, नायाफ्त,जानाँ-जानां प्रमुख हैं.हिन्दी में भी उनकी अधिकाँश चीज़ें उपलब्ध हैं.आपने नज्मों और गज़लों के अलावा नाटक भी लिखे।

रंजिश ही सही दिल को दुखाने के लिए आ

शायद ही कोई मिले जो इस ग़ज़ल से अनजान हो.फ़राज़ कहा करते थे कि इसे मेहदी हसन ने इतना गाया है और इतना मशहूर कर दिया है कि अब ये उनकी ही ग़ज़ल मालूम देती है.फिजा में बार-बार उनका ही शे'र गूंजताहै:
क्या रुखसते-यार की घड़ी थी
हंसती हुई रात रो पड़ी थी

अब आप उनकी इक ग़ज़ल से रूबरू हों, बिल्कुल शान्ति के साथ।


ग़ज़ल
____अहमद फ़राज़

शोला था जल बुझा हूँ हवाएं मुझे न दो
मैं कब का जा चुका हूँ सदायें मुझे न दो


जो ज़हर पी चुका हूँ तुम्हीं ने मुझे दिया
अब तुम तो ज़िन्दगी की दुयाएँ मुझे न दो


यह भी बड़ा करम है सलामत है जिस्म अभी
खुश्खाने-शहर क़बायें मुझे न दो


ऐसा न हो कभी की पलटकर न आ सकूं
हर बार दूर जाके सदायें मुझे न दो


कब मुझको अत्राफे-मुहब्बत न था फ़राज़
कब मैंने यह कहा है सजाएं मुझे न दो


_______________नगर के धनिकों,चोगा,


अग्रज साथी-रचनाकार aflaatoon ने भी फ़राज़ साहब को याद किया
हार जाने का हौसला है मुझे अहमद फ़राज़

स्तम्भ: व्यक्तित्व 
 

16 comments:

Udan Tashtari ने कहा…

शायर अहमद फ़राज़ साहब को श्रृद्धांजलि.

अनूप शुक्ल ने कहा…

फ़राज साहब को हमारी श्रद्धांजलि।

siddheshwar singh ने कहा…

फ़राज़ साहब को श्रद्धांजलि ! नमन!!

दिनेशराय द्विवेदी ने कहा…

जब तक हर्फ जिन्दा हैं तब तक फ़राज भी मर नहीं सकता। फ़राज साहब को नमन्।

राजीव रंजन प्रसाद ने कहा…

अहमद फराज साहब जैसे मेरे निजी थे। उनकी शायरी को ओढा बिछाया और जिया है। यह एसी क्षति है जिसकी कोई भरपायी नहीं। आदरणीय अहमद साहब को विनम्र श्रद्धांजलि..


***राजीव रंजन प्रसाद

Dr. Amar Jyoti ने कहा…

जीने का सलीका सिखाती है फ़राज़ की शायरी।

बेनामी ने कहा…

उर्दू तो औजार है , दोनों लिपियों के आप जैसे जानकार इसे जोड़ने का औजार बना देते हैं । हिन्दुस्तानी का प्रचारक गांधी दोनों लिपियों को सीखने पर जोर देता था।

डॉ .अनुराग ने कहा…

उर्दू अदब ओर इन्सानियियत दोनों का भारी नुकसान.......

Satish Saxena ने कहा…

फराज साहब को भाव भीनी श्रद्धांजलि ! ग़ज़ल का एक प्रष्ठ हमेशा के लिए खो गया !

Smart Indian ने कहा…
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
Smart Indian ने कहा…

ऐसा न हो कभी कि पलटकर न आ सकूं
हर बार दूर जाके सदायें मुझे न दो

फ़राज़ साहब को हमारी भाव भीनी श्रद्धांजलि !

शहरोज़ भाई,
उनका इंतकाल इस्लामाबाद में हुआ है अमेरिका में नहीं, कृपया ठीक कर लें.

रश्मि प्रभा... ने कहा…

फ़राज़ साहब की नज्मों से रूबरू कर्न्वाने के लिए
शुक्रिया.......एक शक्सियत को आपने हमारे आगे जीवंत किया
और यह ग़ज़ल 'रंजिश ही सही दिल ही दुखाने के लिए आ'
बहुत सुन्दर

ज़ाकिर हुसैन ने कहा…

सच बात है कि फ़राज़ साहब की कमी को कभी नहीं भरा जा सकेगा.
ऊपर वाला उन्हें जन्नत नसीब करे

बेनामी ने कहा…

एक ऐसा शायर जिसने साहित्य पर जिंदगी कुर्बान कर दी.. लोग कहते हैं आदमी कविता लिखता है.. मेरे अनुसार कविता आदमी को लिखती है.. अहमद फ़राज़ को बिना देखे अगर उसका साहित्य पढें.. तो भी अहमद फ़राज़ को समझा जा सकता है..इतने बड़े शायर को सिर्फ हल्की सी शाब्दिक श्रद्धांजलि देना मेरे लिए उचित नहीं होगा.मैं ने फ़राज़ साहब को पहली बार मेहदी हसन साहब की आवाज़ मैं सुना था.और मैं पूरा मुरीद हो गया था.अहमद फ़राज़ एक अनूठा व्यक्तित्व है. जो हर हाल मैं सिर्फ अहमद फ़राज़ ही हो सकता है..शहरोज़ भाई को उनसे मिलने का और उनकी किताबों का अनुवाद करने का भी मौका मिला.ये उनके लिए गर्व की बात है.और शहरोज़ का दोस्त होना,मेरे लिए गर्व की बात है. रही बात फ़राज़ साहब की भाषा और देश की तो एक बात याद आ रही है..
"सबै भूमि गोपाल की"
फ़राज़ साहब को भावभीनी श्रद्धांजलि..उनकी एक बात के साथ..
"और आज शिकस्ता हुआ हर तौक़-ए-तलाई
अब फ़न मेरा दरबार की जगीर नहीं है
अब मेरा हुनर है मेरे जमहूर की दौलत
अब मेरा जुनूँ कैफ़-ए-ताज़ीर नहीं है
अब दिल पे जो गुज़रेगी बे-टोक कहूँगा
अब मेरे क़लम में कोई ज़ंज़ीर नहीं है"

नईम ने कहा…

yaqeenan faraz sahab faiz ke baad urdu k numaayaan shayar huye.aap ne nazm aur gazal ko naya maqam ata kia.

Pawan Nishant ने कहा…

फराज साहब को ज्यादा नहीं पढ़ा है,पर जितना पढ़ा है,नीचे उतर गया है,जो रह गया है,गले में अटक रहा है। आपका-पवन निशान्त,मेरा ब्लाग-या मेरा डर लौटेगा.ब्लागसपोट.कॉम

Related Posts with Thumbnails

हमारे और ठिकाने

 English-Urdu Dictionary

Powered by UrduWord.com 
 English Word:
अंग्रेज़ी-हिन्दी

सहयोग-सूत्र

लोक का स्वर

यानी ऐसा मंच जहाँ हर उसकी आवाज़ शामिल होगी जिन्हें हम अक्सर हाशिया कहते हैं ..इस नए अग्रिग्रेटर से आज ही अपने ब्लॉग को जोड़ें.