रविवार, 27 जून 2010

आएश और आमश के लिए

यह हँसते हैं तो पौ फूटती है...गर अश्क उभर आए इन पलकों पर तो शिराएँ शिथिल हो जाती हैं , यकबयक ! इनकी खूब याद आ रही है, इन दिनों हमसे दूर हैं.छुट्टियों में नानी के घर.पिछले वर्ष लिखी कुछ कविता-नुमा पंक्तियाँ उनके तांबांक कल के लिए समर्पित उनके ही नाम!










बाबा की पाती 


हमारे पास कुछ भी नहीं है

चंद औराक़ गर्दिशे-दौराँ  के
चंद नसीहतें जो नस्ल दर नस्ल हम तक पहुंचीं
ऐसा विश्वास जहाँ श्रद्धा के अतिरिक्त
सारे सवाल अनुत्तरित और प्रतिबंधित
हैं

मैं कांपता था , लड़खडाने लगते थे क़दम
पसीने लगते थे छूटने
तुम मत डरना
कभी कुत्ते के भौंकने और बिल्ली के म्याओं म्याओं से

शिनाख्त रखना नहीं
न वजूद के पीछे
भागना
रैपर बन जाना
किसी भी साबुन की टिकिया
का चमकदार और भड़क दार ,
टिकिया  के बारे में न सवाल करना, न करने देना ;
वे एक सी होती हैं
सभी

हाँ !रैपर का नाम ही तुम्हारा होगा
यह मान बढायेगा तुम्हारा

अनुभव की पोटली से निकले यह चंद
सिक्के बेईमानी , झूठ और मक्कारी
कल तुम्हारे मुद्रा-अस्त्र होंगे

सहेजकर रखना इस वसीयत
को

मुझे याद मत
करना

किरदार और गुफ्तार रफ़्तार की
रखना रेत के टीले मत बनाना ।


Childe Harold's Pilgrimage Childe Hassam (1922)The Jungle Book & Second Jungle Book (Wordsworth Childern's Classics) (Wordsworth Collection)

21 comments:

adwet ने कहा…

ये छुट्टियां कमख्त हर साल आती हैं।

अफ़लातून ने कहा…

"मुझे याद मत करना" - बिलकुल नामुमकिन ,असंभव ! सकारात्मकता दीजिए ।
सप्रेम,

कडुवासच ने कहा…

शहरोज भाई

अपना एक शेर अर्ज करता हूं गौर फ़रमाएं :-

"सिर पे बांध के कफ़न, वो घर से निकल आया था
तूफ़ान जब ठहरे, तो लोगों ने उसे 'खुदा' माना था।"

कडुवासच ने कहा…

आपकी रचना में तनिक मायुसी नजर आई इसलिये "शेर" अर्ज किया हूं!!!

girish pankaj ने कहा…

ek dhaardaar rachanaa. bahut kuchh sochane par mazboor karne valee. kavita hi to takat hai. shabdon ke maadhyam se jeevan ke vyaparo kee padtaal karti hai vah.

S.M.Masoom ने कहा…

शहरोज़ भाई बच्चे बहुत प्यारे हैं. इनको मेरे किसी ब्लॉग पोस्ट मैं लगाने की इजाज़त मिलेगी क्या. बच्चों की हंसी ओहरी ज़िन्दगी नहीं जीती इसी लिए मुझे इनकी हंसी से प्यार है.

नईम ने कहा…

kavita se naummeedee nazar aati hai.aur haan ummeed rakhen..kavita achchi hai.

नईम ने कहा…

AYESH AMASH to pyare hain hi!!
bahut pyar !

talib د عا ؤ ں کا طا لب ने कहा…

nazam apne content me durust to hai lekin aflatoob sb se ittefaq !

talib د عا ؤ ں کا طا لب ने कहा…

bachche aapke bahut pyaare ji allah buri nazar se bachaaye aamin.

shabd ने कहा…

kavita ko aaj ki arthvyavasstha me dekhna chahiye ki aisi naubat kyon.......

shabd ने कहा…

kuch lines to rah rah kar vichar karne ko mazboor karti hain.sharoj ji achchi kavita k liye badhayi len.

Unknown ने कहा…

kya kahana lekin ap itne nirasha waali bat kyon karte hain.aflatoon sb nayimsab se sahmat.

Unknown ने कहा…

khuda ki basti bahut badi hai..inayat un par phir bhi nahin hai..aisa hargiz na sochen..

aapke nanhe munne ko pyar!!!

rashmi ravija ने कहा…

जब अपने कलेजे के टुकड़े दूर होते हैं तो ऐसी ही मायूसी घेर लेती है....बेहद संवेदनशील रचना.
आएश और आमेश को ढेर सारा प्यार...

दिनेशराय द्विवेदी ने कहा…

शहरोज भाई,
ईमानदार लोग इन सचाइयों से रोज गुजरते हैं। लेकिन कभी ये नहीं कहते मुझे याद मत करना। वैसे भी इस कहने से कोई फर्क नहीं पड़ता। याद रखने वाले तो फिर भी याद रखते ही हैं।
हाँ, रैपर बनना कभी न स्वीकार हुआ न कभी होगा। जीवन भले ही नंगे पैर क्यों न चले।

Shah Nawaz ने कहा…

आपकी भावनाओं को प्रकट करती एक बेहतरीन रचना.

मायूस शब्
ढलने के बाद,
ढेरों आशाएं
समेटे हुए,
नई सहर
इंतज़ार में हैं.
अपने जोश को
समेट कर रखिए,
इस्तक़बाल के लिए
कुछ खुशिया
बेकरार सी हैं.

shikha varshney ने कहा…

बहुत प्यारे बच्चे हैं ..और बेहद संवेदनशील कविता .

Himanshu Mohan ने कहा…

पढ़के अच्छा लगा,
कैसे इतने दिनों तक रहा दूर मैं
क्यूँ नहीं पहले पहुँचा मैं इस ब्लॉग तक
सोचता हूँ तो बस सोचता रह गया…
ख़ैर जो भी हो,
दिल से दुआ है यही
आप अच्छे से अच्छा सुख़न लाएँ पर
दिल के ख़ुशियों से गाढ़े त'अल्लुक़ बनें
और हम कह सकें-
"हमको अच्छा लगा…"

The Straight path ने कहा…

संवेदनशील रचना

श्रद्धा जैन ने कहा…

aapke bachhe bahut pyaare hai.... khushnaseeb hai aap jo bhagwaan ne aisi nemat bakhshi hai .....

aap ki kavita ne nishabd kar diya .....

Related Posts with Thumbnails

हमारे और ठिकाने

अंग्रेज़ी-हिन्दी

सहयोग-सूत्र

लोक का स्वर

यानी ऐसा मंच जहाँ हर उसकी आवाज़ शामिल होगी जिन्हें हम अक्सर हाशिया कहते हैं ..इस नए अग्रिग्रेटर से आज ही अपने ब्लॉग को जोड़ें.